Reported By: Amitabh Bhattacharya
,Muslim Girl Marry with Hindu Boy| Image source: IBC24
Muslim Girl Marry with Hindu Boy: पखांजूर। छत्तीसगढ़ के पखांजूर में जाति और धर्म से बढ़कर प्यार की जीत हुई है। पश्चिम बंगाल के 24 परगना की रहने वाली मुस्लिम युवती और हिन्दू लड़के ने आज विवाह कर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की है। युवती का नाम रूमीन मालो और युवक का नाम शंकर अधिकारी है। दोनों का एक-दूसरे से प्यार करते था। और अंततः दोनों ने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत का निर्णय लिया।
पखांजूर के काल मंदिर पहुंचकर दोनों युवक-युवती का स्थानीय सनातनियों ने विवाह कराया। दोनों युवक-युवती के पैर धुले गए और भगवा गमछा पहनाया गया। साथ ही काली मंदिर में देवी-देवताओं को साक्षी मानकर दोनों ने दाम्पत्य जीवन बिताने का प्रण लिया।