Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुरः Murder in Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी, हत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अलग-अलग इलाकों से लगातार ऐसी खबरें सामने आती रहती है। इसी बीच अब शहर के सरोना इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोपी प्रवीण यादव ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में 1 नाबालिग समेत 4 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है।
Murder in Raipur मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला डीडी नगर थाना इलाके के सरोना का है। मृतक युवक अभय नेताम ने आरोपी प्रवीण यादव के गाड़ी चलाने को लेकर कमेंट किया था। इसी बात को लेकर उसने अपने दोस्तों के मिलकर अभय पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने पेट और पीठ पर चाकू मारकर फरार हो गया। घायल अवस्था में युवक को एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी प्रवीण यादव, पुरुषोत्तम यादव और प्रेम यादव भी शामिल है।
Raipur News : रायपुर SSP ने लगाई 50 से ज्यादा…
3 hours ago