Municipal Corporation is looking for land for multi level parking for 4 years

मल्टी लेवल पार्किंग के लिए 4 सालों से जमीन तलाश रहा है नगर निगम, सरकार से मिली थी 8 करोड़ की स्वीकृति

Municipal Corporation is looking for land for multi level parking for 4 years

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : October 28, 2021/8:58 pm IST

रायगढ़ः शहर में प्रस्तावित मल्टी स्टोरी पार्किंग की योजना 4 साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी है। योजना के तहत राज्य शासन ने 8 करोड़ का बजट स्वीकृत किया था और निगम को 8 हजार स्क्वायर फीट में जमीन तलाश करने के निर्देश दिए थे लेकिन 4 साल बाद भी निगम, पार्किंग के लिए जमीन नहीं तलाश कर पाया है।

read more : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का रंगारंग आगाज, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने किया शुभारंभ, 7 देशों के 1500 से अधिक कलाकारों ने की शिरकत

शहर में पार्किंग सुविधा न होने से सड़कों में जाम की स्थिति बनी रहती है। यातायात विभाग के अधिकारियों का कहना है कि त्यौहार के तहत शहर के कुछ रास्तों को ‘वन-वे’ किया गया है। शहर में 4 अस्थायी पार्किंग भी बनाए गए हैं। साथ ही शहर में संजय मार्केट का नए सिरे से निर्माण होना है जिसमें सर्वसुविधायुक्त पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।