Ranger made serious allegations against DFO shama farooqui

Mungeli news: DFO मैडम ने जमकर की बकरा-चिकन पार्टी, रेंजर ने मांगे पैसे तो बोलीं- नहीं देती जो करना है कर लो

Ranger made serious allegations against the female DFO of Mungeli DFO मैडम ने जमकर की बकरा-चिकन पार्टी, रेंजर ने मांगे पैसे तो बोलीं..

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2023 / 02:12 PM IST
,
Published Date: June 20, 2023 1:00 pm IST

Ranger made serious allegations against DFO shama farooqui

मुंगेली। वन विभाग का मामला इन दिनों सुर्खियों में है जहां डीएफओ साहिबा के आदेश पर तत्काल अंडा, चिकन, मटन, साग सब्जी से लेकर जरूरत की सामग्री बंगले तक पहुंचाया गया है। जिसको लेकर अब मुंगेली वनमंडल की डीएफओ शमा फारुखी (DFO Shama Farooqui) से प्रताड़ित होकर रेंजर फेकू राम लास्कर (Ranger Feku Ram Laskar) ने डीएफओ पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं।

Read More: सफाईकर्मी को I Love U बोलकर… ऐसी हरकतें करते थे लड़के, महिला ने सिखाया ऐसा सबक कि उड़ गए होश…. 

रेंजर ने DFO साहिबा पर लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, ये पूरा मामला मुंगेली जिले का है। रेंजर (Ranger Feku Ram Laskar)  ने महिला DFO (DFO Shama Farooqui) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रेंजर (Ranger Feku Ram Laskar) ने शिकायत में कहा है कि, वनमण्डलाधिकारी मुंगेली शमा फारूकी हर सप्ताह राशन का सामान रेंजर से मंगवाती है। शमा बाद में पैसा देने की बात कहकर चली जाती है। ऐसा करते हुए शमा ने गैस सिलेण्डर, साग-सब्जी, फल, अण्डा, मछली, चिकन, बकरा मीट, बिरयानी, बच्चों के लिए खिलौना सहित कुल  90 हजार रुपये का सामान लिया। इसके अलावा एक महिला को 12 हजार में मालिश के लिए भी रखा, लेकिन शमा ने पैसा नहीं दिए। हर बार शमा बाद में पैसे दे दूंगी कहकर बात टालती रही।

Read More: युवक को कुत्ता बनाकर पीटने के मामले में 3 और गिरफ्तारी, सभी आरोपी हुए गिरफ्तार  

DFO सस्पेंड कराने की देती है धमकी

रेंजर (Ranger Feku Ram Laskar) ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरा स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता है। पैसों की मांग करने पर मुझे अपशब्द का प्रयोग करते हुए किसी प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई। साथ ही वन विभाग के बड़े अफसर पीसीसीएफ श्रीनिवास राव को बोलकर सस्पेंड कराने की धमकी दी गई है। रेंजर ने शिकायत में लिखा है, कि मेरी नौकरी खत्म होने वाली है। मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए राशि की मांग करता हूं, लेकिन डीएफओ (DFO Shama Farooqui) मुझे पैसे देने के बजाय अपशब्द कहतीं हैं।

Read More: बालासोर जैसी घटना की साजिश! 120KM की रफ्तार से अनलॉक ट्रैक पर गुजरने वाली थी महाकौशल एक्सप्रेस, ऐसे टला हादसा 

DFO ने आरोपों को बताया बेबुनियाद 

Ranger made serious allegations against DFO shama farooqui in mungeli ऐसे में वनमंडल के अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी के साथ कूट रचना षड्यंत्र कर दस्तावेज तैयार करवाने का भी जिक्र शिकायत कॉपी में किया गया है। वही इसको लेकर रेंजर ने न्याय की गुहार लगाते हुए मुंगेली जिले के सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि वनमंडल के अधिकारी शमा फारुखी के द्वारा मेरा निजी राशि गबन करने, अपशब्दों का प्रयोग करने धमकी देने, कूट रचना कर दस्तावेज तैयार करने के कारण उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। वहीं डीएफओ शमा फारूकी ने बताया कि उक्त रेंजर खिलाफ विभागीय जांच चल रहा है, जिसके चलते उन्होंने मुझपर झूठा आरोप लगाया है जबकि यह आरोप बेबुनियाद एंव झूठा है। IBC24 से इंद्रराज सिंह की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers