CG Vyapam server down

CG व्यापमं का सर्वर डाउन: आवेदन भरने की अंतिम तिथि आज, शिक्षक भर्ती के लिए डीएड -बीएड धारियों में मची होड़

CG Vyapam server down: आवेदन भरने की अंतिम तिथि आज, सर्वर डाउन होने से शिक्षक भर्ती के लिए डीएड -बीएड धारियों में मची होड़

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2023 / 01:51 PM IST
,
Published Date: May 23, 2023 1:49 pm IST

मुंगेली। छत्तीसगढ़ में होने वाले 12489 शिक्षक भर्ती के लिए डीएड -बीएड धारियों में होड़ मची है। आवेदन प्रकिया के लिए आज का दिन शेष बचे है,इधर शुरुआत से ही ऑनलाइन आवेदन करने वालों की भरमार है, जिसके चलते व्यापमं का सर्वर डाउन चल रहा है। कम्प्यूटर सेंटरों में ऑनलाइन फॉर्म भरने पहुंचे लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से दिनभर में माथापच्ची करने के बाद मुश्किल से 4-5 लोगों का ही फॉर्म फिलअप हो पा रहा था, लेकिन अब वो भी ठप्प हो गया है।

Read More: लोकल ट्रेन की जगह पटरियों पर दौड़ेगी ‘वंदे भारत’, रेलवे विकास निगम ने 200 से ​अधिक गाड़ियों की खरीद पर लगाई मुहर

इस प्रकिया में आम तौर पर 5 से 10 मिनट लगता है, लेकिन मौजूदा स्थिति में सर्वर डाउन होने के चलते डेढ़ से दो घण्टे का इसमे समय लग रहा है, जिससे टीचर जॉब के सपना संजोये बेरोजगार युवाओं में फ़ॉर्म भरने से लेकर परीक्षा की चिंता सताने लगी है। एक तरफ जहां फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि है तो वहीं बड़ी संख्या में लोग फॉर्म ही नही भर पाये हैं। परेशान इन युवाओं का कहना है कि सरकार इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने की दिशा में पहल करे। IBC24 से इंद्रराज सिंह की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers