Mukesh Chandrakar Murder Case Update: सिर पर 15 फ्रैक्चर, लिवर में 8 गहरी चोट.. बेरहमी से की गई थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट जानकर खौल उठेगा खून

सिर पर 15 फ्रैक्चर, लिवर में 8 गहरी चोट.. Mukesh Chandrakar Murder Case Update: Postmortem report comes out

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 11:45 AM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 12:05 PM IST

बीजापुर: Mukesh Chandrakar Murder Case Update छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। वहीं अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती रामठेके ने बताया कि मुकेश चंद्राकर के लीवर के चार टुकड़े थे। पांच पसलियां टूटी थीं। सिर पर 15 फ्रैक्चर थे और उनकी गर्दन टूटी हुई थी। हार्ट में गहरी चोट आई है। इधर, पुलिस को मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। SIT टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल SIT टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने 3 आरोपी दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

Read More : Deva Official Teaser: ‘कबीर सिंह’ के बाद अब ‘देवा’ बनकर बॉक्स ऑफिस में छाएंगे शाहिद कपूर, जारी हुआ फिल्म का ट्रेलर, एक्शन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे 

1 जनवरी से लापता थे मुकेश

Mukesh Chandrakar Murder Case Update बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी। CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। इधर, पत्रकारों ने भी अलग-अलग जगह पता किया। Gmail लोकेशन के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई, जिसमें मुकेश की लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में दिखी। पुलिस ने इसी के आधार पर जांच की। शुक्रवार को तलाशी के दौरान रितेश चंद्राकर ​​​​​​का फार्म हाउस दिखा। यहां बैडमिंटन कोर्ट है। जब पत्रकार पुलिस के साथ लोकेशन पर पहुंचे, तो पुरानी सैप्टिक टैंक में कुछ नया कांक्रीट किया हुआ दिखा। इससे पत्रकारों को शक हुआ और इसे तोड़ा गया। इसके बाद मुकेश की लाश सैप्टिक टैंक से ही मिली।​​​​​​

Read More : MP News: ‘अपनी औकात में रहो, जीभ काट डालूंगा तलवार से’… मध्यप्रदेश के इस कांग्रेस नेता ने रमेश बिधूड़ी को दी धमकी, प्रियंका गांधी को लेकर दिया था ऐसा बयान 

सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का किया था गठन

भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद मुकेश की हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल था। देशभर के पत्रकारों के अलग-अलग संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। शासन ने चार घंटों के भीतर की तीन बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था। बीतें दिनों गृहमंत्री ने कहा था कि जो अवैध निर्माण आरोपी ने किए थे उसको भी गिराया जाएगा। गृहमंत्री ने भरोसा दिया कि चार टीमें फरार सुरेश चंद्राकर की तलाश में लगी है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शर्मा ने कहा कि तीन से चार हफ्तों के बीच हम चालान भी कर देंगे। हमारी कोशिश होगी की हम स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाने का काम करेंगे। न्यायालय से भी हम इसके लिए आग्रह करेंगे।

प्वाइंट्स के जरिए ऐसे समझे पूरी खबर..

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी कौन हैं?

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हाल ही में हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या खुलासे हुए हैं?

मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि उनके लीवर के चार टुकड़े थे, पांच पसलियां टूटी थीं, सिर पर 15 फ्रैक्चर थे, गर्दन टूटी हुई थी और हार्ट में गहरी चोट आई थी।

मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे, उनकी तलाश कैसे की गई?

मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी को लापता हो गए थे। पुलिस ने उनके फोन ट्रेस किया और Gmail लोकेशन के माध्यम से उनकी अंतिम लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में मिली। बाद में, पत्रकारों और पुलिस ने इस लोकेशन पर जांच की और सैप्टिक टैंक से उनकी लाश बरामद की।

मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद सरकार ने क्या कदम उठाए?

सरकार ने मुकेश चंद्राकर की हत्या की जांच के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया था। इसके अलावा, आरोपी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया था और गृहमंत्री ने अवैध निर्माणों को गिराने का भरोसा दिया।

क्या मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में जल्दी सुनवाई होगी?

हां, गृहमंत्री ने कहा था कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया जाएगा और स्पीडी ट्रायल के जरिए न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।