MP-CG Weather Latest Update: रायपुर। देशभर में मौसम ने करवट बदल ली है। लगभग सभी हिस्सों में हल्की ठंड तो कहीं कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। लोग अपने आप को ठंड़ी हवाओं से बचाने के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो यहां भी अब ठंड ने दस्तक दे दी है।
CG Weather Update
छत्तीसगढ़ में हल्की ठंड का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन फिलहाल कड़ाके की ठंड अभी कुछ दिनों तक नहीं होने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि, 15 नवंबर यानि आज के बाद कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है।दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम की वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की नमी आने की संभावना है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की सर्दी शुरू होने वाली है। फिलहाल ज्यादातर जिलों में मौसम साफ दिख रहा है।हालांकि, सुबह और रात के तापमान में भी अब हल्की गिरावट हो रही है, जिससे लोगों को हल्की-हल्की ठंड का एहसास हो रहा है।
MP Weather Update
मध्यप्रदेश में भी 15 नवंबर के बाद से कड़ाके की ठंड पडने वाली है। रात होते कई शहरों का पारा नीचे लुढ़क रहा है। अभी तक पचमढ़ी सबसे ठंडा है। यहां पर रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है। 15 नवंबर से प्रदेश ठंड का असर और बढ़ने जा रहा है। हालांकि, कड़ाके की ठंड दिसंबर में ही पड़ने का अनुमान है। इधर, इंदौर में लगातार तीसरी रात तापमान घटते नजर आया। यहां 16.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, दिन का पारा 30 डिग्री दर्ज हुआ है। विभाग का कहना है कि, 10 दिनों के बाद इंदौर में असल ठंड दस्तक देगी।
UP Weather Update
यूपी में मौसम लगातार बदल रहा है। ठंड के साथ कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है। यूपी के कई जिलों में बीती रात भीषण कोहरा पड़ा है। इसी क्रम में शुक्रवार को श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
Follow us on your favorite platform: