MP-CG Train Cancel: Railways canceled 16 trains of Madhya Pradesh and Chhattisgarh due to development work

MP-CG Train Cancel: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के यात्रियों को झटका, डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द, रेलवे स्टेशन जाने से पहले देख लें ये सूची

MP-CG Train Cancel: Railways canceled 16 trains of Madhya Pradesh and Chhattisgarh due to development work

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 10:40 AM IST
,
Published Date: November 11, 2024 10:40 am IST

रायपुरः MP-CG Train Cancel ट्रेन से सफर करने वाले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लाखों यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को झटका देते हुए 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दरअसल, बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी लाइन का काम चल रहा है। यही वजह है कि रेलवे ने इस मंडल की 16 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। एक साथ इतनी गाड़ियों की रद्द होने से यात्रियों को अब वैकल्पिक आवागमन के साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है।

Read More : MP Road Accident: प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों तीन लोगों की मौत, यहां बस पलटने से 25 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर

MP-CG Train Cancel रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुनपुर-कटनी सेक्शन में टोटल 165.52 किलोमीटर पर रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 1680 करोड़ रुपये है। अब तक इस सेक्शन में 101.40 किलोमीटर रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का काम 17 नवंबर से 19 नवंबर तक अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों की समयबद्धता व गति में तेजी आएगी। विकास कार्यों के चलते इस मार्ग की कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है।

Read More : Smart Car Voice Control Features: अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकेंगे स्मार्ट कार, बस स्मार्टफोन में करनी होगी ये सेटिंग 

ये गाड़िया रहेगी रद्द

  • 16 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 15 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 16 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 18 नवंबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सेवाएं बंद रहेंगी।
  • 19 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 18 नवंबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 14 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 16 नवंबर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 19 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 19 नवंबर को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुनपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 16 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers