MoU will be signed between Tata Technologies for modernization of ITI

विकास की ओर एक कदम और, ITI के आधुनिकीकरण के लिए टाटा टेक्नोलॉजीस के बीच होगा MOU, 10 हजार युवाओं को लेकर है बड़ा लक्ष्य

विकास की ओर एक कदम और, ITI के आधुनिकीकरण के लिए टाटा टेक्नोलॉजीस के बीच होगा MOU, 10 हजार युवाओं को लेकर है बड़ा लक्ष्य

Edited By :  
Modified Date: July 22, 2023 / 06:25 AM IST
,
Published Date: July 22, 2023 6:23 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में 22 जुलाई को विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 36 शासकीय आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 1188.36 करोड़ की परियेाजना पर तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और टाटा टेक्नोलॉजीस के बीच एमओयू निष्पादित होगा।

Read More: सीमा हैदर ने राष्ट्रपति से लगाईं गुहार, कहा मौत आ जाएं पर नहीं लौटूंगी पाकिस्तान, बताया रखती हैं करवाचौथ का उपवास..

गौरतलब है कि टाटा टेक्नोलॉजीस के साथ होने जा रहे एमओयू के तहत राज्य के 36 आईटीआई में युवाओं को 6 नई ट्रेडों में तथा 23 शॉर्ट टर्म कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। टाटा टेक्नोलॉजीस द्वारा राज्य के चयनित आईटीआई में अत्याधुनिक तकनीकी वर्कशॉप की स्थापना, प्रशिक्षकों की व्यवस्था आदि की जाएगी। इसके अलावा राज्य के युवाओं को प्लेसमेंट देने में टाटा और उनकी सहयोगी कंपनी सहयोग करेगी। इस परियोजना से प्रति वर्ष 10 हजार से अधिक युवाओं को नये जमाने के अनुरूप तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें