CG Corona Update
रायपुर: CG Corona Update कोरोना और इसके नए वैरिएंट के कारण एक बार फिर सतर्कता बरतने और कोविड संबंधी सुरक्षा उपायों को अपनाना जरूरी हो गया है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है। यहां लगातार अलग अलग जिलों से कई नए संक्रमितों की पहचान हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बताया है।
CG Corona Update जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में गुरुवार को 4714 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 18 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं 17 मरीज स्वस्थ्य हुए है। राहत की बात ये है कि कल प्रदेश में एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है।
सुकमा-रायगढ़ से 4-4, बालोद-बस्तर से 3-3,दुर्ग-बेमेतरा-बलौदाबाजार-कांकेर से 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले।