cyclonic storm Biparjoy is affecting the weather of Chhattisgarh

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने बढ़ाई छत्तीसगढ़ वासियों की चिंता, मानसून की रफ्तार हुई धीमी, मौसम विभाग ने कही ये बात

Weather of Chhattisgarh :  मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून आने में देरी होगी। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण

Edited By :   Modified Date:  June 16, 2023 / 08:35 AM IST, Published Date : June 16, 2023/8:34 am IST

रायपुर : Weather of Chhattisgarh : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कल शाम गुजरात के तट से टकराने के बाद बेहद खतरनाक हो गया है। ये तूफान तेज़ी के साथ सौराष्ट्र-कच्छ के इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। वहीं इस तूफ़ान का असर देश के कई अन्य राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बिपरजॉय को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अब छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए भी एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें : आज सरकार को सतपुड़ा भवन अग्निकांड की रिपोर्ट सौंप सकती है जांच कमेटी, कलेक्टर ने बुलाई बड़ी बैठक 

Weather of Chhattisgarh : मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून आने में देरी होगी। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण मानसून की रफ़्तार धीमी हो गई है। इसी कारण से अब प्रदेश में मानसून के पहुंचने का समय आगे बढ़ गया है। इसके चलते प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में 18 से 21 जून के बीच मानसून के रफ़्तार में तेजी आएगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश होने की संभावना जताई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें