Modi Government approves Chhattisgarh-Odisha Double Rail Line

Chhattisgarh-Odisha Rail Line : छत्तीसगढ़ को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, इस नई रेल लाइन परियोजना को मंजूरी, 2 नए रेलवे स्टेशन को होगा निर्माण

छत्तीसगढ़ को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, इस नई रेल लाइन परियोजना को मंजूरी, Modi Government approves Chhattisgarh-Odisha Double Rail Line

Edited By :  
Modified Date: August 29, 2024 / 08:32 AM IST
,
Published Date: August 29, 2024 8:06 am IST

रायपुरः Chhattisgarh-Odisha Double Rail Line छत्तीसगढ़ को एक बार फिर केंद्र से बड़ी सौगात मिली है। मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में डबल रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी है। रायगढ़ के थांगरघाट और धौरभांठा 2 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके तहत छत्तीसगढ़ के भालुमुड़ा में 21 किमी लाइन कवर होगी। साथ ही यात्री ट्रेनों की गति सीमा 160 किमी प्रति घंटा हो जाएगी। इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। सीएम साय ने इसके लिए मोदी सरकार का आभार जताया है।

Read More : UP Crime News: पत्नी को मार कर शरीर के किए कई टुकड़े, फिर अलग-अलग जिलों में ले जाकर फेंका शव, हैवान पति की करतूत जान कांप उठेगी रूह 

Chhattisgarh-Odisha Double Rail Line दरअसल, बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में तीन रेल परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। इसमें छत्तीसगढ़-ओडिशा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना भी शामिल है। इस परियोजनाओं की कुल लागत करीब 1,360 करोड़ रुपए हैं। परियोजना के तहत रायगढ़ के थांगरघाट और धौरभांठा 2 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके तहत छत्तीसगढ़ के भालुमुड़ा में 21 किमी लाइन कवर होगी। डबल लाइन के साथ ही छत्तीसगढ़ में 6 बड़े और 4 छोटे पुल बनाए जाएंगे। इसके अलावा 20 रेल फ्लाई ओवर और अंडरब्रिज भी होंगे। ट्रैक तीन नदियों बसुंधर, बरहाझारला और केलो से होकर निकलेगा।

Read More : मां का हाल-चाल पूछने आई थी बेटी, प्रेमी ने बना लिया हवस का शिकार, महिला बोली- हो गया.. अब चुप रहो 

9 एफएम चैनलों की भी स्वीकृति

मोदी कैबिनेट ने निजी एफएम रेडियो नीति के तहत 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए 784.87 करोड़ रुपए की ई-नीलामी करवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसमें छत्तीसगढ़ के भी 3 शहर जगदलपुर, अंबिकापुर और कोरबा शामिल हैं। तीनों शहरों में 3-3 चैनल स्वीकृत किए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers