MNREGA workers’ strike postponed: रायपुर। बीते दो महीने से रायपुर में चल रही मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित करने की घोषणा कर दी गई है। फिलहाल यह हड़ताल 3 माह के लिए स्थगित की गई है। मनरेगा कर्मचारियों से कवासी लखमा मिलने पहुंचे है।
read more: अर्थव्यवस्था की उत्पादक जरूरतों के लिए पर्याप्त नकदी सुनिश्चित करेंगे : दास
इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि रोजगार गारंटी में काम करने वाले कोई भी बड़े घर के लोग नहीं हैं। जो आदमी तेंदू पत्ता, जो आदमी गोबर बेचता है उनके घर के लोग ही होंगे। मैं भी किसी बड़े घर का लड़का नहीं हूं, मैं तो स्कूल तक नहीं गया। रेगुलर करने का आश्वासन मैं नहीं दूंगा, उसकी समीक्षा की जायेगी।
read more: रिजर्व बैंक ने 2022-23 के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को एक प्रतिशत बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत किया
MNREGA workers’ strike postponed: वहीं लखमा ने यह भी कहा कि सहायक रोजगार के निलंबन से पहले जांच करने के लिए हम नियम में लाने के लिए चर्चा करेंगे। 21 बर्खास्त कमर्चारी की बर्खास्तगी बहाल की जाएगी।
Read More – IBC24 की अन्य खबरों को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
CG BJP News: विस अध्यक्ष रमन सिंह से मिले BJP…
10 hours ago