Minister Umesh Patel injured in road accident

सड़क हादसे का शिकार हुए मंत्री उमेश पटेल, पैर और गर्दन में लगी चोट, फॉलो गाड़ी ने मारी टक्कर

Umesh Patel injured : जिले में एक सड़क हादसे में मंत्री उमेश पटेल बाल-बाल बच गए। मंत्री उमेश पटेल का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Edited By :  
Modified Date: April 19, 2023 / 07:06 AM IST
,
Published Date: April 19, 2023 7:06 am IST

बिलासपुर : Umesh Patel injured : जिले में एक सड़क हादसे में मंत्री उमेश पटेल बाल-बाल बच गए। मंत्री उमेश पटेल का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फॉलो गाड़ी ने ही मंत्री के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हालंकि हादसे में मंत्री उमेश पटेल को पैर और गले में चोट आई है। शहर में प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे वाहन से मंत्री रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : अक्षय तृतीया पर बन रहा पंचग्रही योग, इन वालों का बदलेगा भाग्य, होगा धन लाभ 

अपने क्षेत्र खरसिया नंदेली के लिए रवाना हुए थे मंत्री

Umesh Patel injured :  बताया जा रहा है मंत्री उमेश पटेल मंगलवार देर रात रायपुर से अपने क्षेत्र खरसिया नंदेली के लिए गाड़ी नंबर CG 02 AF 0002 से रवाना हुए थे। इस दौरान उनका काफिला बिलासपुर के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास पहुंचा ही था, कि फॉलो गाड़ी ने मंत्री उमेश पटेल के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंत्री के वाहन की बैक साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मंत्री उमेश पटेल हादसे में बाल- बाल बच गए। हालंकि उनके पैर और गले में चोट आया है। पैर में हेयर क्रैक होने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें : आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण, विस परिसर के गेट नंबर-5 के पास स्थापित की गई प्रतिमा 

हादसे के बाद वापस रायपुर लौटे मंत्री पटेल

Umesh Patel injured :  शहर के निजी अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। जानकारी मिलते ही स्थानीय नेताओं ने भी मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना है। प्राथमिक उपचार के बाद खरसिया जाने का प्लान कैंसल कर मंत्री उमेश पटेल दूसरे वाहन से वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इधर मंत्री के काफिले में हुए हादसे की जांच की बात भी कही जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers