Minister OP Choudhary included in Group of Ministers constituted for restructuring compensation cess

GoM on compensation cess : कंपनसेशन सेस पुनर्गठन के लिए गठित मंत्रियों के समूह में मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल, ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स में इन लोगों का नाम है शामिल

GoM on compensation cess : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में गठित समूह में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को सदस्य

Edited By :  
Modified Date: September 30, 2024 / 05:33 PM IST
,
Published Date: September 30, 2024 5:33 pm IST

रायपुर : GoM on compensation cess : जीएसटी के तहत कंपनसेशन सेस के पुनर्गठन के लिए मंत्रियों के समूह का गठन किया गया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में गठित इस समूह में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को सदस्य नामित किया गया है।

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Express in loss: राज्य में बंद होगी वंदे भारत एक्सप्रेस!.. नहीं मिल रही सवारी, 80 प्रतिशत सीटें चल रही बिलकुल खाली..

इन दिग्गजों को मिली समूह में जगह

GoM on compensation cess : उल्लेखनीय है कि, जीएसटी काउंसिल की 54 वीं बैठक में कंपनसेशन सेस को समाप्त कर एक नया कर ढांचा तैयार करने की जोर दिया गया था। इसी तारतम्य में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन किया गया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की अगुवाई में गठित इस कमेटी में ओपी चौधरी के अलावा असम की वित्त मंत्री स्मिता नेग, गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और तमिलनाडु के वित्त मंत्री थांगम थिन्नारसु सदस्य बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Surya Grahan 2024: इस दिन लगने वाला है साल का आखिरी सूर्यग्रहण, इन देशों में पड़ेगा असर, जानिए सूतक काल लगेगा या नहीं 

समूह करेगा ये काम

GoM on compensation cess : यह समूह कंपनसेशन सेस को समाप्त करने के बाद प्रभावी और समग्र कर प्रणाली विकसित करने के लिए विभिन्न कर प्रस्तावों पर विचार करेगा। परिषद ने इस बात पर जोर दिया था कि नया कर ढांचा न केवल राज्यों की वित्तीय स्थिरता को सुनिश्चित करेगा, बल्कि आर्थिक वृद्धि को भी बढ़ावा देगा। कंपनसेशन सेस के माध्यम से राज्यों को मिलने वाले वित्तीय संसाधनों का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि, इससे कई विकास परियोजनाओं को मदद मिलती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers