रायपुरः CG Vidhansabha Monsoon Session Update छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन में गर्भवती महिलाओं को सुपोषण योजना के तहत गर्म खाना नहीं मिलने का मुद्दा उठा। कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए पूछा कि ऐसी कौन-कौन सी योजना है, जिसे सुपोषण योजना में शामिल किया गया है और गर्भवती महिलाओं को गर्म देने की योजना क्यों बंद कर दी गई। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से इस सवाल के जवाब में कहा कि यह योजना बंद नहीं हुई है। शासन के गाइडलाइन के अनुसार जिलों में डीएमएस और सीएसआर मद की राशि से इसे दिया जा रहा है। जहां-जहां से मांग आ रही है, वहां-वहां इसे शुरू किया गया है। अभी चार जिलों में यह संचालित है।
CG Vidhansabha Monsoon Session Update अनिला भेड़िया ने कहा कि वर्तमान में यह कहीं भी संचालित नहीं है। कांग्रेस काल में 126 करोड़ का बजट दिया गया था। आज 25 करोड़ का बजट है। फिर से गर्भवती और किशोरी को गर्म भोजन दिया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो कुपोषण का स्तर बढ़ेगा। जवाब में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि हमारे शासन में 6 महीने में कुपोषण में 12 फ़ीसदी कमी आई थी। इसी मामले में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि आप 0 से 3 माह के बच्चे को पोषण नहीं देंगे तो किस बात का सुशासन है। वहीं उन्होंने मंत्री राजवाड़े की भाषा को लेकर भी आपत्ति जताई। हालांकि इस पर मंत्री ने बाद में माफी भी मांगी। संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा पूछा कि सुपोषण योजना को कब से फिर शुरू किया जाएगा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह मामला बच्चों ने जुड़ा हुआ है और मंत्री का जवाब संतुष्टपूर्ण नहीं है। हम सदन से बहिर्गमन करते हैं।