रायपुर: Minister Kawasi Lakhma बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं और अलग-अलग विभागों की अलग-अलग विंग की बैठकें कर रही हैं। दौरे को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने निशाना साधते हुए कहा कि स्थानीय नेता और प्रभारी का आपस मे तालमेल नहीं है, न प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष उनके साथ नज़र आते हैं और न पूर्व मुख्यमंत्री।
Minister Kawasi Lakhma उन्होंने आगे कहा कि यहां प्रभारी के आने के बाद से ही लगातार स्थानीय नेता परेशान हैं। जीवन में हमने पहली बार किसी राजनीतिक दल में ऐसा प्रभारी देखा है, जो बस्तर जाने की बात करता है और रायपुर से लौट जाता है। इससे कांग्रेसी खुश हैं, ऐसे ही प्रभारी रहें, जिससे कांग्रेस को फायदा मिलता रहे। वहीं सांसद, विधायकों की बूथ पर ड्यूटी लगाने को लेकर कहा कि बूथ में जाकर ये लोग क्या बोलेंगे, 15 साल कार्यकाल में इन्होंने क्या किया?