Migratory Siberian birds made the Rajpur police station premises a nest

मई शुरू होते ही जिले में आई बहार, प्रवासी पक्षियों के कलरव से गूंज रहा राजपुर थाना परिसर

प्रवासी पक्षियों के कलरव से गूंज रहा राजपुर थाना परिसर Migratory Siberian birds made the Rajpur police station premises a nest

Edited By :  
Modified Date: May 2, 2023 / 03:34 PM IST
,
Published Date: May 2, 2023 3:33 pm IST

बलरामपुर। जिले में मई महीने की शुरुआत होते ही एक बार फिर से प्रवासी साइबेरियन पक्षियों का आना शुरू हो गया है। जिले के राजपुर थाना परिसर में ही साइबेरियन पक्षियों का बसेरा होता है और लगभग 3 महीने यहां रहने के बाद यह पक्षी अपने बच्चों के साथ वापस घर चले जाते हैं। लोगों के लिए यह विदेशी पक्षी कोतुहल का विषय बना हुआ है और दूर-दूर से लोग इन्हें देखने के लिए आते हैं।

READ MORE: एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, ईएमटी और 108 के चालक ने सूझबूझ से कराया सुरक्षित प्रसव 

पिछले 15 सालों से राजपुर थाना परिषद की सभी पेड़ों में साइबेरियन पक्षियों का बसेरा रहता है। अप्रैल मई के महीने में यह साइबेरियन पक्षी लंबी उड़ान भरकर यहां आते हैं। कई दिनों तक घोंसला बनाने के बाद यह पक्षी यहां रहते हैं और प्रजनन का कार्य करने के बाद उनके बच्चे जब उड़ने के लिए तैयार होते हैं, तो बच्चों को लेकर उड़ जाते हैं। खास बात यह है कि पूरे जिले में जंगल काफ़ी ज्यादा हैं, लेकिन ये पक्षी राजपुर थाना परिसर में ही रहते हैं इसके अलावा ये कहीं नही जाते। दिनभर आसपास के खेतों में अपना भोजन लेने के बाद ये पक्षी शाम होते ही वापस घोंसलों में लौट जाते हैं।

READ MORE: कागजों पर स्वच्छ भारत मिशन.. सामुदायिक शौचालय की राशि डकार गए सरपंच-सचिव 

रजपुर थाना परिसर में साइबेरियन विदेशी पक्षियों के आने से पुलिस की टीम भी बेहद खुश रहती है और पूरे 3 महीने यह पक्षियों का इस तरह ख्याल रखते है। जैसे इनके लिए यह खास मेहमान है। इनके देख रखी अलावा पुलिस की टीम इनकी सुरक्षा भी करती है और किसी को इनके पास भटकने नहीं दिया जाता है। खास बात तो यह है कि थाना प्रभारी गूगल के माध्यम से इन पक्षियों के बारे में जानकारी लेकर इन्हें वह सारी चीजें देने की कोशिश कर रहे हैं, जो इनके लिए उपयोगी हैं। आमतौर पर लोगों के लिए थाना सुरक्षा का केंद्र माना जाता है और पुलिस की टीम लोगों के लिए सुरक्षा का ही काम करती, लेकिन इन पक्षियों को देखिए, इन्होंने भी अपना सुरक्षा का केंद्र थाना परिसर को ही चुना है। मतलब इन्हें भी पुलिस पर पूरा विश्वास है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें