Migratory birds arrived from Siberia with the message of monsoon

मानसून का पैगाम लेकर साइबेरिया से पहुंचे प्रवासी पक्षी, राजिम के किसान मानते हैं शुभ, शिकार पर देना होता है तगड़ा जुर्माना

मानसून का पैगाम लेकर साइबेरिया से पहुंचे प्रवासी पक्षी, Migratory birds arrived from Siberia with the message of monsoon

Edited By :   |  

Reported By: Neeraj Kumar Sharma

Modified Date: June 21, 2024 / 12:31 AM IST
,
Published Date: June 20, 2024 8:28 pm IST

राजिमः Migratory birds arrived from Siberia छत्तीसगढ़ के प्रयाग के रूप में प्रसिद्ध राजिम के लचकेरा गांव में प्रवासी पक्षी एशियन ओपन बिल स्टार्क खुशहाली का संदेश लेकर पहुंचने लगे हैं। ग्रामीण उन्हें मानसून व खुशियों का संदेश लेकर आने वाले देवदूत मानते हैं। गांव के पेड़ों में हजारों पक्षी अपना घर बनाने भी शुरू कर दिए है। प्रवासी पक्षी एशियन ओपन बिल स्टार्क के करलव से पूरा गांव का माहौल खुशनुमा हो गया है। ग्रामीण इन पक्षियों को अपने बीच पाकर बेहद खुश नजर आ रहे है। इसे कृषि कार्यों को लेकर शुभ भी मानते है। यही वजह है कि ग्रामीण इसके शिकार या नुकसान पर पहुंचाने पर दंड का प्रावधान किया है। इतना ही नहीं इन्हें रेडिएशन का असर न हो, इसलिए गांव में अब तक मोबाइल टॉवर लगाने की भी अनुमति नहीं दी गई है।

Read More : INDIA Live News and Updates 20th June 2024: शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत 

Migratory birds arrived from Siberia ग्रामीणों के अनुसार इनका आना अच्छे मानसून के करीब होने का संकेत है, इसीलिए वे इसे शुभ मानते है। एक लंबे अरसे से ये प्रवासी पक्षी हजारों की तादात में हर साल जून-जुलाई में परिवार बढ़ाने यहां पहुंचते हैं। एशियन बिल्डस्टॉर्क पक्षी का वैज्ञानिक नाम एनास्टम्स ओसीटेन्स है। प्रायः अन्य पक्षियों की तरह इस पक्षी का प्रजनन काल भी जुलाई में शुरू होता है। प्रजनन के लिए यह पक्षी प्रायः उन स्थानों की तलाश करते है, जहां पानी व पर्याप्त चारा मिलता है। पक्षियों के मल में फास्फोरस, नाइट्रोजन, यूरिक एसिड आदि कार्बनिक तत्व होते हैं। जिन पेड़ों पर यह आवास बनाते हैं, उसके नीचे जमा मलमूत्र पानी के साथ बहकर खेतों की उर्वरकता को कई गुना बढ़ा देता है। यही कारण है, कि लचकेरा गाँव मे भी किसानों के खेतों में भी अच्छा फसल और पैदावार होता है। क्योंकि सैकड़ों सालों से ये पक्षी यहां पहुँच रहे है। इसलिए ग्रामीण भी इसे मित्र पक्षी कहते है।

Read More : Dharmendra Pradhan on NEET Paper Leak : NEET पेपर लीक मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, परीक्षा रद्द करने की बात पर दे दिया बड़ा बयान 

लचकेरा के ग्रामीण इसके संरक्षण पर भी विशेष जोर दे रहे हैं। पक्षियों को मारने पर 1051 का जुर्माने का भी प्रावधान किया हुआ है। चूंकि लचकेरा के ग्रामीण इसे अच्छी बारिश का सूचक मानते हैं अत: इसकी पूरी सुरक्षा भी करते हैं। गांव के लोग बाकायदा सुरक्षा समिति गठित कर इन पक्षियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हैं। छत्तीसगढ़ में यह पक्षी प्रायः महानदी व उनकी सहायक नदियों के आसपास के ग्रामों में अपना घोसला पेड़ों पर बनाते हैं। नर मादा दोनों मिलकर अंडों से निकले बच्चों को पालते हैं। जब ये थोड़े बड़े हो जाते हैं तो पूरा गांव बच्चों के कलरव से गूंजने लगता है। बच्चे जब उड़ने लायक हो जाते हैं तो ये सितंबर अक्टूबर तक वापस चले जाते है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers