Meteorological Department warned of severe cold in Chhattisgarh

घना कोहरा के चलते कवर्धा में गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल, मौसम विभाग ने दी कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी

घना कोहरा के चलते कवर्धा में गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल! Meteorological Department warned of severe cold in Chhattisgarh

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : January 3, 2022/10:52 am IST

रायपुर: cold in Chhattisgarh उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन इसी बीच मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है।

Read More: Viagra ने बचाई कोरोना पॉजिटिव नर्स जान, संक्रमित होने के बाद 45 दिनों तक थी कोमा में

severe cold in Chhattisgarh मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरी हवाएं आने वाले दिनों में ठंड बढ़ाएंगी, साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा भी देखने को मिलेगा। बता दें कि कल अम्बिकापुर में छत्तीसगढ़ में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है, यहां 7.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज यिका गया है। जबकि राजधानी में रायपुर में न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

Read More: बबिता जी, सुरभि चंदना सहित इन 4 चैलेंजर्स की होगी Bigg Boss 15 में एंट्री, विनर बनने की राह हुई कठीन

वहीं, कवर्धा में आज सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। सुबह 8 बजे तक कोहरे के चलते सड़को पर सुबह गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया था। कोहरा इतना घना था कि 50 मीटर की दूरी तक की गाड़ी भी नजर नहीं आ रही थी।

Read More: फिर कटघरे में ‘खाकी’, परिजनों ने लगाया नाबालिगों से मारपीट का आरोप, बिगड़ी बच्चों की तबीयत

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel