रायपुर: CG Weather Update भीषण गर्मी के बाद अब प्रदेश में मानसून की एंट्री हो गई है। छत्तीसगढ़ और इसके आसपास के मानसून में सिस्टम सक्रिय हो गया है। प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं राजधानी रायपुर बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
CG Weather Update मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। रायपुर शहर में आज आकाश सामान्यतः मेघमय रहने तथा गरज चमक के साथ वज्रपात व वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 8 जून को मानसून आया था, लेकिन 16 दिनों तक यह बस्तर से आगे नहीं बढ़ा। इसके चलते 24 जून को रायपुर और आसपास के इलाकों में सक्रिय हुआ। इससे 26 तक प्रदेश में मानसून सक्रिय हुआ। इससे इस साल जून महीने में औसत बारिश से 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई में जून महीने का कोटा पूरा हो सकता है।
CG Crime News: पति ने अपनी ही पत्नी के साथ…
2 hours ago