रायपुर : Cg Weather Update : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पारा लगभग 40 डिग्री के पार ही है। ऐसे में लोग अब मानसून का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश वासियों की चिंता और बढ़ा दी है।
Cg Weather Update : दरअसल, मौसम विभाग ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी और लू को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सरगुजा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाज़ार जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट और कोरिया, बलरामपुर,रायगढ़, मुंगेली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले 24 घंटों तक भीषण गर्मी पड़ेगी।
Cg Weather Update : साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में लू की स्थिति भी निर्मित हो सकती है। मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि बेहद जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले, अन्यथा घर पर ही रहे।