Raipur News: MEMU train will run between Raipur and Abhanpur today

Raipur News: नवा रायपुर जाना होगा आसान, आज दौड़ेगी रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन

Raipur News: रायपुर से नवा रायपुर होते हुए अभनपुर के बीच ट्रेन चलने का आज ट्रायल होगा। यात्रियों लंबे इंतजार के बाद यह सुविधा मिलने जा रही है।

Edited By :   Modified Date:  November 13, 2024 / 12:47 PM IST, Published Date : November 13, 2024/12:47 pm IST

रायपुर: Raipur News रायपुर से नवा रायपुर होते हुए अभनपुर के बीच ट्रेन चलने का आज ट्रायल होगा। यात्रियों लंबे इंतजार के बाद यह सुविधा मिलने जा रही है। रेल्वे के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को पहली ट्रेन चलेगी। ट्रेन में रेलवे के सभी विभागों के सुपरवाइजर की मौजूद रहेंगे। सुबह 10:00 बजे आठ कोच का ट्रेन अभनपुर तक चलेगी।

Read More: Aaj Ka Rashifal : आज इन राशि वालों को होने वाला है जबरदस्त लाभ, इस वस्तु के दान से मिलेगी सफलता, होगी पैसों की बंपर बारिश 

Raipur News यह ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से 10:00 बजे ट्रायल पर रवाना होगी। रेलवे के अफसरों के अनुसार ट्रेन रायपुर से छूटकर मंदिर हसौद पहुंचकर वहां से सीबीडी होते हुए अभनपुर तक जाएगी। अभनपुर से थोड़ी देर बाद ट्रेन रायपुर वापस लौटेगी। ट्रायल के दौरान अफसरों की टीम ट्रैक की खामियों के आकलन करेगी।

Read More: Remedies to repel mosquitoes: पानी में इस चीज को मिलाकर करें छिड़काव, डेंगू के मच्छर हो जाएगा छूमंतर… 

ट्रायल सफल होने पर जल्दी रायपुर नया रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन चलने की घोषणा की जाएगी। रेलवे के अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रायपुर से अभनपुर तक मेमू ट्रेन चलाने की योजना है। इसमें एक ट्रेन एक सुबह और एक शाम को चलेगी। छह जगहों पर स्टेशन स्थापित किया गया है। इसमें रायपुर, मंदिर हसौद नवा रायपुर में उद्योग नगर सीबीडी स्टेशन, केंदी, अभनपुर स्टेशन शामिल है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो