Meeting of BJP and Congress leaders in Chhattisgarh

बैठकों की हांडी.. सियासत की खिचड़ी! भाजपा और कांग्रेस नेताओं की मैराथन बैठक, क्या निकला इस महामंथन से?

बैठकों की हांडी.. सियासत की खिचड़ी! भाजपा और कांग्रेस नेताओं की मैराथन बैठक: Meeting of BJP and Congress leaders in Chhattisgarh

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2023 / 12:05 AM IST
,
Published Date: May 17, 2023 12:05 am IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में मंगलवार को दिनभर हलचल मची रही। एक ओर PCC प्रभारी कुमारी सैलजा के औचक दौरे से कयासों का बाजार गर्म रहा तो दूसरी ओर BJP प्रभारी ओम माथुर ने कार्यसमिति में महामंथन किया। जब बैठकों का सिलसिला खत्म हुआ तब जाकर पता चला का कि चुनावी हांडी में क्या पक रहा था, हालांकि अब भी कई सवालों के जवाब आने बाकी है।

Read More : LSG vs MI : लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराया, लखनऊ प्लेऑफ के करीब… 

दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के औचक दौरे से राजधानी रायपुर में अचानक सियाली हलचल तेज हो गई। एयरपोर्ट से होटल और फिर सीएम हाउस में करीब 3 घंटे तक हाईलेवल मीटिंग के दौरान तमाम बड़े नेताओं ने चुप्पी साधे रखी, जिससे कयासों का बाजार गर्म हो गया। हालांकि बैठक खत्म होने के बाद नेताओं ने कयासों पर विराम लगाते हुए इसे चुनावी तैयारी बताया।

Read More : भगवान गणेश को अर्पित करें ये चीजें, मिलता है बंपर धन, बन जाते है सारे बिगड़े काम… 

इधर, बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी चुनावी रणनीति को धार देने में जुटे हुए हैं। रायपुर में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में घोटालों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री से इस्तीफे की मांग की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ बचाओ संकल्प पारित हुआ और 20 मई से ‘चलबो गौठान खोलबो पोल’ अभियान का फैसला भी लिया गया।

Read More : चुनाव का चढ़ा पारा.. अब बजरंगबली हैं सहारा? क्या भाजपा और कांग्रेस के हनुमान अलग हैं? 

छत्तीसगढ़ में करीब 180 दिन बाद 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। उससे पहले राजनीतिक पार्टियां चुनावी बिसात पर शह-मात की रणनीति तैयार कर रही है। मुद्दों को धार दिया जा रहा है और महारथियों को तैयार किया जा रहा है। बहरहाल, चुनावी हांडी में आंच की तपिश तो महसूस की जा रही है लेकिन अंदर क्या खिचड़ी पक रही है, इसका जवाब आना बाकी है।

 

 
Flowers