रायपुर। CG Election 2023 date छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनावी की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में हलचल शुरू हो गई है।
CG Election 2023 date प्रदेश के उप चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक ले रहे है।
आपको बता दें कि 7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों पर मतदान होगी। वहीं दूसरे चरणों पर 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। जिसके बाद 3 दिसंबर को परिणाम जारी किया जाएगा।