रायपुर। Mayor aijaz dhebar video goes viral विधानसभा घेराव के दौरान रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आए। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं…देखें इस वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट
ये रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर हैं। लेकिन प्रदर्शन के दौरान इनके आचरण से ये लगता नहीं है कि ये एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हैं। दरअसल लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया। लेकिन इस दौरान एजाज ढेबर के रवैये ने उनके आचरण का कच्चा चिट्ठा खोल दिया।
read more: रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 83.71 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर
चलिए आपको इस 8 सेकेंड के वीडियो क्लिप के हर पहलू से आपको रूबरू करवा देते हैं…लॉ एंड ऑर्डर के नाम पर प्रदर्शन करने निकले रायपुर के मेयर एजाज ढेबर प्रदर्शन के दौरान लॉ एंड ऑर्डर संभाल रहे पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गए।
सवाल ये है कि क्या कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधी पुलिसकर्मियों के साथ ऐसा बर्ताव कर सकता है ?…एजाज ढेबर जो रायपुर के महापौर हैं…क्या उन पर शहर के लॉ एंड ऑर्डर संभालने की जिम्मेदारी नहीं है ?…और उस प्रदर्शन के दौरान जो पुलिसकर्मी वहां कानून व्यवस्था और सुरक्षा संभाल रहे थे…ऐसे पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाकर, मुक्का मारकर रायपुर के मेयर और कांग्रेस नेता एजाज ढेबर ने कौन सा उदाहरण पेश किया है।
वीडियो के इस हिस्से हिस्से में एजाज ढेबर गाली गलौज करते दिख रहे हैं…अब आप अंदाजा लगा लीजिए। गांधी की विचारधारा, शांति और अहिंसा का राग अलापने वाली कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदार नेता प्रदर्शन के दौरान इनमें से कितनी बातों का पालन कर पाते हैं या फिर ये सारी बातें केवल जुमले हैं। जिस पुलिस पर हम सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी है उनके खिलाफ रायपुर मेयर और कांग्रेस नेता एजाज ढेबर का ये बर्ताव कितना सही है? ये आप ही तय कीजिए।
कांग्रेस देश में जॉर्ज सोरोस की भाषा बोलती है :…
9 hours agoCG Weather Update : प्रदेश में और बढ़ेगी ठंड, इन…
9 hours ago