Mayor Aijaz Dhebar presented Raipur Municipal Corporation budget

महापौर एजाज ढेबर ने पेश किया नगर निगम का बजट, आवास योजना के लिए 310 करोड़ रुपए का प्रावधान, इन योजनाओं के लिए भी राशिआवंटित

महापौर ने एजाज ढेबर पेश किया नगर निगम का बजट : Mayor Aijaz Dhebar presented Raipur Municipal Corporation budget

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : March 15, 2022/2:55 pm IST

रायपुरः Raipur Municipal Corporation budget महापौर एजाज ढेबर ने आज सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम रायपुर का बजट पेश किया। विपक्ष की गैर मौजूदगी में महापौर एजाज ढेबर ने 1475 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। नगर निगम के बजट में आपदा राहत निधी के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। आवास योजना के लिए 3 सौ 10 करोड़, अमृत मिशन योजना के लिए 1 सौ 99 करोड़ रूपए, सॉलिड वेस्ट डोर टू डोर कलेक्शन के लिए 42 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

Read more : IPL शुरू होने से पहले मुंबई इंडियन्स को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, जानिए क्या है वजह 

इसके अलावा नाला निर्माण के लिए 50 लाख का प्रावधान, कुछ जगहों पर सड़क चौड़ीकरण के लिए 8 करोड़ का प्रावधान, चौराहों के सौंदर्यीकरण और नए मार्ग निर्माण के लिए 15 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। वहीं CM द्वारा घोषित योजनाओं के लिए 180 करोड़, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के किये डेढ़ करोड़ का प्रावधान किया गया है।

Read more : परीक्षार्थी की जगह डॉक्टर दे रहा था नीट की परीक्षा, पकड़े जाने के डर से भागा विदेश, एक साल बाद अब पहुंचा सलाखों से पीछे

Raipur Municipal Corporation budget इसके पहले रायपुर नगर निगम में मंगलवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक शुरू होते ही भजपा के पार्षदों ने सम्पतिकर, यूजर चार्ज और गोलबाजार के मामले को लेकर सभापति से जबाब मांगने के लिए निवेदन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला तो भजपा के पार्षदों ने नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा के आठ पार्षदों ने टेबल के ऊपर खड़े होकर हंगामा करने करने लगे। इसपर सभापति ने आठों पार्षदों के निलंबित कर दिया था।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.