भानुप्रतापपुरः कांकेर जिले के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम उसेली में नक्सलियों ने छुट्टी पर आए आर्मी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। रविवार को जवान का पार्थिव शरीर को उसके गृह ग्राम बडे तेवड़ा लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। जवान का पार्थिव शरीर को देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान पुलिस और आर्मी के अधिकारी, जवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में शनिवार देर शाम नक्सलियों ने छुट्टी पर आए आर्मी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जवान मोती राम नाग जिले के आमाबेड़ा थानाक्षेत्र के अंतर्गत उसेली गांव का रहने वाला था। मोतीराम नाग उसेली गांव के मुर्गी बाजार में था तब संदिग्ध नक्सलियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।
Read More : लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु सभी तहसील कार्यालयों में होगा राजस्व शिविर का आयोजन