जगदलपुर। Maoists oppose Jagdalpur rail line नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ग्रामीणों व जवानों को नुकसान पहुंचान की कोशिश में रहते है। इसी बीच नक्सलियों ने एक बार फिर विरोध जताया है। नक्सलियों के उत्तर सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता मंगली ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि दल्ली-रावघाट-जगदलपुर रेललाइन बस्तर के विकास के लिए नहीं, विनाश के लिए है। रेल संघर्ष समिति का रेल मांग का आंदोलन पूंजीपतियों द्वारा प्रायोजित बताते हुए रेललाइन मांग आंदोलन को बंद करने का आह्वान किया गया है।
Maoists oppose Jagdalpur rail line जारी प्रेस नोट में नक्सलियों ने दल्ली-रावघाट-जगदलपुर रेललाइन का विरोध करने एवं पर्यावरण को बचाने तथा,सही विकास के लिए संघर्ष करने की बात कही गई है। रेल संघर्ष समिति के आंदोलन के विरोध में नक्सलियों का विरोध भरा प्रेस नोट से यह माना जा रहा है कि बस्तर को रेल सेवा से जोडऩे में नक्सली भी एक रूकावट बनकर सामने आयेंगे।