छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो लाख रुपये का ईनामी नक्सली गिरफ्तार |

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो लाख रुपये का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो लाख रुपये का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: October 9, 2024 / 10:28 PM IST
,
Published Date: October 9, 2024 10:28 pm IST

बीजापुर, नौ अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो लाख रुपये के एक ईनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुसबाका और गगनपल्ली गांव के बीच सुरक्षाबलों ने जगरगुंडा एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर नौ के सदस्य मड़कम शंकर ऊर्फ शंकरैया (35) को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि नक्सली शंकर पर दो लाख रूपए का ईनाम घोषित गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन और जिला बल के संयुक्त दल ने कार्रवाई की थी।

उन्होंने बताया कि पुसबाका और गगनपल्ली गांव के बीच पहुंचे संयुक्त दल ने घेराबंदी कर शंकर को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि शंकर पर पुलिस दल पर हमला, बारूदी सुंरग लगाने, ग्रामीण की हत्या करने समेत कई नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

भाषा सं संजीव

जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)