Many trains cancelled passing through Chhattisgarh for a month

पैसेंजर, लोकल समेत कई ट्रेनों का परिचालन बंद, स्थानीय लोगो ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

पैसेंजर, लोकल समेत कई ट्रेनों का परिचालन बंदः Many trains passing through Chhattisgarh canceled for a month

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: April 25, 2022 1:37 pm IST

Passenger trains update Dongargarh डोंगरगढ़ः पैसेंजर,लोकल तथा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन बंद होने के बाद शहरवासियों ने नराजगी जताई है। डोंगरगढ़ में रहने वाले लोगों ने ट्रेनों को यथा शीघ्र चलाने की मांग कर रहे है। बड़ी संख्या में शहरवासियों ने आज राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भूपेश बघेल, कलेक्टर और रेल प्रबंधक के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही शहरवासियों ने मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

Read more : IPS अफसरों का प्रमोशन.. दीपांशु काबरा बने एडीजी, नेहा, अजय, मीणा, संजीव शुक्ला IG के पद पर हुए प्रमोट

Many trains cancelled  बता दें कि रेलवे ने डोंगरगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को एक महीने के रद्द कर दिया है। जिसके चलते लोगों को यात्रा करने समेत कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा अब नाराज शहरवासियों ने बड़ी संख्या में शहरवासियों ने आज राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भूपेश बघेल, कलेक्टर और रेल प्रबंधक के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा।

 
Flowers