Many employees corona infected in Ministry PHQ, panic among officials

मंत्रालय PHQ में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित, अधिकारियों में दहशत, दफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिति की व्यवस्था लागू करने की मांग

मंत्रालय PHQ में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित, अधिकारियों में दहशत! Many employees corona infected in Ministry PHQ, panic among officials

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: January 6, 2022 11:40 pm IST

रायपुर: Many employees corona infected महानदी भवन, इंद्रावती भवन और PHQ में कई कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से कर्मचारी अधिकारियों में दहशत का माहौल है। यही वजह है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सभी सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिति की व्यवस्था लागू करने की मांग की है।

Read More: छत्तीसगढ़ में न बन जाए लॉकडाउन की स्थिति, संक्रमण बढ़ने के साथ लापरवाह हुए लोग

Many employees corona infected छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि मंत्रालय , HOD भवन और PHQ मिलाकर हजार से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी बसों से आते हैं, ऐसी स्थिति में कोरोना फैलने की आशंका बनी हुई है। वहीं, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि हालात को देखते हुए मुख्य सचिव इस बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा कर जल्द ही कोई फैसला लेंगे।

Read More: पंजाब में चूक…MP में जाप! प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक षड़यंत्र था सोचा समझा?

 
Flowers