Reported By: Satish gupta
,मनेंद्रगढ़: CG latest News, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ में मरीज खाट पर लेटाकर अस्पताल लाये जा रहे हैं । इस विधानसभा क्षेत्र के छिपछिपी इलाके से पिकप में खाट रखकर महिला मरीज को लाया गया । खाट पर सिस्टम की यह तस्वीर कोई पहली बार सामने नहीं आई है। इसके पहले इसी विधानसभा के नेवारीबहरा इलाके से इस तरह की तस्वीर सामने आ चुकी है ।
read more: बरेली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के बाद करीब छह बच्चे छटपटाने लगे, जांच के निर्देश
स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकार ने 108 वाहन की सुविधा दी है। पर समय पर नहीं मिलने से ग्रामीण अंचल के लोगों को पिकप में खाट रखकर मरीज को लाना पड़ रहा है । दरअसल दशमत बाई नामक महिला का गांव की नदी में बैलों की लड़ाई में पैर फैक्चर हो गया । परिजन 108 में संपर्क किये पर कहा गया गाड़ी बैकुण्ठपुर जा रही है, अभी नहीं आ पाएगी ।
गाड़ी नहीं मिलने पर परिजन पहले नदी से आहत महिला को खाट में लेकर घर तक आये फिर गांव की एक पिकप में खाट को रखकर बीस किलोमीटर अस्पताल लाये। लेकिन समस्या यहाँ भी कम नहीं हुई। यहां वार्ड बॉय तक नहीं मिला और परिजन खुद खाट को लेकर अंदर तक गए । तब जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला का इलाज शुरू हो सका ।