CG Vidhan Sabha Chunav: मनेंद्रगढ़। छतीसगढ़ में पहले नम्बर की विधानसभा भरतपुर सोनहत में बाहरी प्रत्यासी को लेकर विरोध शुरू हो गया है । बड़ी बात तो यह है कि नाम तय होने के पहले ही विरोध शुरू हो गया है । भाजपा से यहां केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का नाम चल रहा है । ऐसे में सूरजपुर जिले की प्रेमनगर की रहने वाली संभावित प्रत्याशी को लेकर जनकपुर और केल्हारी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया है ।
यहां की पूर्व विधायक चंपा देवी पावले ने भी कार्यकर्ताओ का समर्थन किया है । उनका कहना है कि कार्यकर्ताओं की भावना है कि प्रत्याशी विधानसभा से हो और वे भी चाहती है कि पार्टी किसी को भी टिकट दे पर वह विधानसभा का हो। केंद्रीय नेतृत्व जिसको टिकट देगा वह सर्वमान्य रहेगा।
read more: Rashifal 7 October 2023: बुध का हस्त नक्षत्र में गोचर, इन 4 राशियों को होगा बंपर लाभ
यहां बता दें कि इस सीट से पूर्व विधायक चंपा देवी पावले के अलावा जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह और दृगपाल सिंह भी टिकट की दौड़ में है और पार्टी से टिकट की मांग कर चुके हैं । ऐसे में देखना होगा कि विरोध के बीच पार्टी किसे अपना प्रत्याशी बनाती है । यहां से कांग्रेस से वर्तमान विधायक गुलाब कमरो का नाम लगभग तय है ऐसे में उनके सामने पार्टी किसे खड़ा करती है, यह तो समय ही बताएगा लेकिन धरसीवां में अनुज शर्मा और आरंग में खुशवंत दास साहेब जैसे ही यहां भरतपुर सोनहत विधानसभा में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का विरोध शुरू हो गया है।
Veer Bal Diwas In Raipur : वीर बाल दिवस के…
9 hours ago