New twist in the case of gang rape of a minor girl

नाबालिग छात्रा से गैंगरेप मामले में नया मोड़, आरोपी शिक्षक की पत्नी से 70 हजार ले गई थी एक महिला, स्कूल में शराब के नशे में रहते थे शिक्षक

New twist in the case of gang rape of a minor girl: आरोपी शिक्षक अशोक सिंह की पत्नी ने थाने में इस बात की लिखित शिकायत की है कि 23 नवम्बर को आरोपी के घर जाकर एक महिला ने उसके पति को ब्लैकमेल किया और मैने पति के कहने पर महिला को 70 हजार रुपए दिए थे

Edited By :   |  

Reported By: Satish gupta

Modified Date:  November 27, 2024 / 08:04 PM IST, Published Date : November 27, 2024/7:13 pm IST

मनेन्द्रगढ़: Minor gang raped in janakpur chhattisgarh, बीते दिनों जनकपुर में नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में एक और नया अपडेट सामने आया है। एक आरोपी शिक्षक की पत्नी ने थाने में शिकायत की है कि एक महिला ने दुष्कर्म की घटना को छिपाने के लिए 70 हजार रुपए लिए थे।

आरोपी शिक्षक अशोक सिंह की पत्नी ने थाने में इस बात की लिखित शिकायत की है कि 23 नवम्बर को आरोपी के घर जाकर एक महिला ने उसके पति को ब्लैकमेल किया और मैने पति के कहने पर महिला को 70 हजार रुपए दिए थे, बाद में मुझे पता चला कि यह राशि दुष्कर्म की घटना को छिपाने हेतु लिए गए थे। महिला ने जनकपुर थाने में शिकायत करके उस राशि को वापस कराने की मांग की है। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि वे महिला एक पत्रकार है।

read more:  ‘जितना संभव हो उतने गांवों’ को ‘संवेदनशील क्षेत्रों’ की सूची से हटाया जाए: गोवा सरकार

वहीं 3 शिक्षकों के दुष्कर्म में शामिल होने के मामले में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि स्कूल में शराब के नशे में शिक्षक रहते थे। 2018 में व्याख्याता आरती सिंह से भी दुर्व्यवहार किया था। वे स्कूली बच्चों से भी दुर्व्यवहार करते थे । इस बात को लेकर कलेक्टर से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक शिकायत भी की गई थी। निलंबित होने के बाद फिर इसी स्कूल में बहाल होकर आ जाते थे। प्राथमिक और हाईस्कूल देवगढ़ में तीनों शिक्षक पदस्थ थे। देवगढ़ सरपंच लालसाय बैगा ने IBC24 को ये अहम जानकारी दी है।

गौरतलब है कि एमसीबी जिले के जनकपुर गैंगरेप के मामले में लगातार नए नए अपडेट आ रहे हैं। बता दें कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिक छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। कोटाडोल इलाके की रहने वाली यह छात्रा जनकपुर में किराए के घर में रहकर पढ़ाई करती थी । इसके साथ इसी महीने में दो बार सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले तीन शिक्षकों ने ही पढ़ाई करवाने की आड़ में जबरन दुष्कर्म किया ।

read more: एआई, जेनएआई बनेंगे ‘गेम चेंजर’, सर्वव्यापी असर देखने को मिलेगाः एनटीटी

तीनों शिक्षक देवगढ़ के सरकारी स्कूल में पदस्थ हैं, जिनके द्वारा पहले 15 नवबंर को शिक्षक कुशल सिंह परिहार के खाली घर में सामूहिक रूप से बलात्कार किया गया । बाद में 22 नवम्बर को डिप्टी रेंजर बनवारी के घर में दो शिक्षकों ने रेप किया । इनके द्वारा किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया ।

बाद में परिजनों को जानकारी मिलने पर जनकपुर थाने में इसकी शिकायत की गई। तब पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल तीन शिक्षकों और वन विभाग के एक डिप्टी रेंजर को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पुलिस ने नाबालिक से रेप के मामले में रावेंद्र कुमार कुशवाहा प्रधानपाठक प्राथमिक शाला देवगढ़, अशोक सिंह कुशवाहा प्रभारी प्राचार्य हाईस्कूल देवगढ़, कुशल कुमार परिहार व्याख्याता हाईस्कूल देवगढ़ के अलावा बनवारी सिंह डिप्टी रेंजर जनकपुर उत्पादन वनमंडल मनेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है ।

read more: फरीदाबाद: सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, पांच लाख रुपये की ठगी