ट्रैक्टर चलाते हुए सभा में पहुंचे मंत्री श्याम बिहारी, एक तरफ बैठे वित्तमंत्री OP चौधरी तो दूसरी तरफ योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष |

ट्रैक्टर चलाते हुए सभा में पहुंचे मंत्री श्याम बिहारी, एक तरफ बैठे वित्तमंत्री OP चौधरी तो दूसरी तरफ योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष

minister shyam jaisawal on tractor: मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के खड़गवां इलाके में। जहां इलाके के विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए।

Edited By :  
Modified Date: April 13, 2024 / 03:20 PM IST
,
Published Date: April 13, 2024 3:20 pm IST

minister shyam jaisawal on tractor मनेंद्रगढ़। चुनावी प्रचार के दौरान जनप्रतिनिधि हो या प्रत्याशी कई अलग अलग रंग में नजर आते हैं। जिसको लेकर चर्चा भी होती है । कुछ ऐसा ही नजर आया है मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के खड़गवां इलाके में। जहां इलाके के विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए।

उनके साथ ट्रैक्टर में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो भी बैठे हुए थे। दरअसल खड़गवां के शिवपुर बाजार में भाजपा की एक नुक्कड़ सभा थी। जहाँ जाने के लिए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और ओ पी चौधरी अपनी लग्जरी एसी गाड़ी छोड़ ट्रैक्टर में सवार हो गये।

read more: Weather Update : इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

मंत्री श्याम बिहारी को ट्रैक्टर चलाना आता है, वो पहले खेती किसानी का काम भी कर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने देवाडाँड़ से शिवपुर बाजार तक खुद ट्रैक्टर चलाया । इनके पीछे बाइक में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी नारे लगाते हुए चल रहे थे। दोनो मंत्री शिवपुर बाजार की नुक्कड़ सभा में शामिल होने ट्रैक्टर से पहुँचे जिसे रास्ते भर लोग देखते रहे। कभी अपने खेतो में ट्रैक्टर चलाने वाले श्याम बिहारी ने भाजपा के चुनाव प्रचार के दौरान सड़क पर ट्रैक्टर चलाया।

read more: Bharat Mata Ki Jai: ‘भारत माता की जय’ बोलने के लिए कांग्रेस नेताओं को लेनी पड़ती है राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे की अनुमति? यकीन न हो तो देखिए ये वीडियो

 
Flowers