चिरमिरी: भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादित फिल्म आदिपुरुष को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि इस फिल्म पर बैन लगना चाहिए। (Giriraj Singh on Aadipurush Movie) उन्होंने यह भी कहा कि किसी की हिम्मत नहीं किसी और धर्म पर ऐसी फिल्मे बना दें।
बीजेपी नेता की मौजूदगी में धर्म परिवर्तित 183 लोगों ने की घर वापसी
बता दें कि गिरिराज सिंह छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। उन्होंने चिरमिरी में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की भूपेश सरकार को भी आड़े हाथो लिया और कई गंभीर आरोप लगाए। श्री सिंह ने दावा किया कि छतीसगढ़ को मोदी सरकार ने 25 हजार 705 करोड़ दिए जबकि यूपीए सरकार में 11 हजार 155 करोड़ मिलते थे। उन्होंने चुनौती के साथ कहा कि प्रदेश में पैसे का दुरुपयोग हुआ है। (Giriraj Singh on Aadipurush Movie) केंद्रीय मंत्री ने कहा यह दुरूपयोग गोठान और पुराने सरोवर के नाम पर हुआ है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें