Chhattisgarh BJP Latest News: जिले के 3 नेता भाजपा से निष्कासित.. पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ बागी होकर लड़ा था चुनाव, रायपुर से आदेश जारी

प्रदेश भाजपा कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक जमील शाह, इंद्र कुमार पटेल और सुमिला राय को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर कर दिया गया। इन सभी नेताओं ने मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका, लेदरी नगर पंचायत, खोंगापानी नगर पंचायत चुनाव में पार्टी लाइन के विरुद्ध जाकर बगावत की थी।

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 09:53 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 10:03 PM IST

Expulsion action in Chhattisgarh BJP || Image Source- Britannica

HIGHLIGHTS
  • भाजपा ने अनुशासनहीनता पर कड़ा रुख अपनाया, तीन नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित।
  • कोरिया जिले में बगावत महंगी पड़ी, अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर कार्रवाई।
  • मनेन्द्रगढ़, लेदरी, खोंगापानी नगर पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों पर भाजपा का बड़ा फैसला।

Expulsion action in Chhattisgarh BJP : मनेन्द्रगढ़: भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोपों के साथ कोरिया जिले के तीन नेताओं को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। यह फैसला उन नेताओं पर लगाया गया, जिन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़कर बगावत का रास्ता अपनाया था।

Read More: Anti-Naxal operation in Chhattisgarh: ढाई महीनों में ढह गया नक्सलियों का किला!.. प्रदेश की साय सरकार को बस्तर में अभूतपूर्व कामयाबी.. देखें आंकड़े..

Expulsion action in Chhattisgarh BJP : प्रदेश भाजपा कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक जमील शाह, इंद्र कुमार पटेल और सुमिला राय को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर कर दिया गया। इन सभी नेताओं ने मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका, लेदरी नगर पंचायत, खोंगापानी नगर पंचायत चुनाव में पार्टी लाइन के विरुद्ध जाकर बगावत की थी।