Expulsion action in Chhattisgarh BJP || Image Source- Britannica
Expulsion action in Chhattisgarh BJP : मनेन्द्रगढ़: भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोपों के साथ कोरिया जिले के तीन नेताओं को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। यह फैसला उन नेताओं पर लगाया गया, जिन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़कर बगावत का रास्ता अपनाया था।
Expulsion action in Chhattisgarh BJP : प्रदेश भाजपा कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक जमील शाह, इंद्र कुमार पटेल और सुमिला राय को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर कर दिया गया। इन सभी नेताओं ने मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका, लेदरी नगर पंचायत, खोंगापानी नगर पंचायत चुनाव में पार्टी लाइन के विरुद्ध जाकर बगावत की थी।