Congress Party Suspended 3 Parshad due to Cross Voting

Suspended 3 Parshad: नगर सरकार गिराने में शामिल तीन कांग्रेस नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए हुए निष्कासित

Congress Party Suspended 3 Parshad | नगर सरकार गिराने में शामिल तीन कांग्रेस नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए हुए निष्कासित

Edited By :   |  

Reported By: Satish gupta

Modified Date:  August 26, 2024 / 09:35 AM IST, Published Date : August 26, 2024/9:35 am IST

बैकुंठपुर: Congress Party Suspended 3 Parshad छत्तीसगढ़ की सत्ता से बेदखल होने के बाद से कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर कई नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं तो दूसरी ओर पार्टी भी कई नेताओं को निष्कासित कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने तीन और नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। तीनों नेताओं के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कार्रवाई की है।

Read More: Petrol Diesel Price Today : आम आदमी को फिर बड़ी राहत, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बंपर कटौती, अब इतने रुपए में खरीद सकेंगे एक लीटर ईंधन 

Congress Party Suspended 3 Parshad मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने वार्ड नं 10 पार्षद लाल मोहम्मद, वार्ड नं 4 पार्षद संतोषी एक्का और वार्ड नं 15 पार्षद प्रदीप तिवारी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि तीनों पार्षद पा​र्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और शिवपुर चरचा नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ मतदान किया था।

Read More: Earthquake In Dehradun: यहां भूकंप के तेज झटके से थर्राई धरती, रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई तीव्रता, लोगों में फैली दहशत

गौरतलब है कि कोरिया जिला स्थित नगर पालिका शिवपुर चरचा के अध्यक्ष लालमुनी यादव के खिलाफ वार्ड क्रमांक-13 के पार्षद एवं नपा उपाध्यक्ष राजेश सिंह एवं 4 अन्य पार्षदों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) लाने मांग रखी थी। वहीं, पार्षदों की मांग के अनुसार फ्लोर टेस्ट कराया गया, जिसमें विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 वोट पड़े, जबकि नगर पालिका अध्यक्ष को मात्र 3 वोट ही मिले। ऐसे में अध्यक्ष लालमुनी यादव को कुर्सी गंवानी पड़ी।

Read More: Vasant Chavan passes away: कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद का निधन, कई महीनों से अस्पताल में चल रहा था इलाज

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो