एमसीबी: कभी पैसे डबल करने या कभी बड़ा इनाम जीतने का झांसा देकर प्रदेश में लम्बे समय से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा हैं। (CG Big Fraud News) वही नौकरी लगाने के नाम पर भी बड़े पैमाने पर भोले-भाले लोगो के गाढ़ी कमाई पर डाका डाला जा रहा हैं।
ताजा मामला मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले का है। यहाँ एक व्याख्याता ने नौकरी लगाने के नाम पर करीब 28 लोगों से 63 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया हैं। (CG Big Fraud News) आरोपी व्याख्याता केल्हारी के शासकीय स्कूल में पदस्थ हैं। बहरहाल शिकायत के बाद आरोपी व्याख्याता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
Veer Bal Diwas In Raipur : वीर बाल दिवस के…
3 hours ago