SBI Bartunga Branch: छत्तीसगढ़ में यहां की SBI शाखा को हटाने के निर्देश, प्रशासन ने इस वजह से लिया निर्णय |SBI Bartunga Branch

SBI Bartunga Branch: छत्तीसगढ़ में यहां की SBI शाखा को हटाने के निर्देश, प्रशासन ने इस वजह से लिया निर्णय

SBI Bartunga Branch: छत्तीसगढ़ में यहां की SBI शाखा को हटाने के निर्देश, प्रशासन ने इस वजह से लिया निर्णय

Edited By :   Modified Date:  August 22, 2024 / 02:25 PM IST, Published Date : August 22, 2024/2:25 pm IST

SBI Bartunga Branch: चिरमिरी। अगर आप भी चिरमिरी के रहने वाले हैं और SBI की बरतुंगा शाखा में आपका अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, प्रशासन ने  SBI की बरतुंगा शाखा को हटाने के निर्देश दिए है।

Read More: Sarkari Chutti August 2024: पूरे प्रदेश में 24 अगस्त से तीन दिनों तक रहेगी सरकारी छुट्टी, बंद रहेंगे बैंक, स्कूल सहित सभी शासकीय कार्यालय, आदेश जारी

मिली जानकारी के मुताबिक, खतरे के चलते प्रशासन ने ये निर्णय लिया है। तहसीलदार ने जांच प्रतिवेदन में सिफारिश की थी। बता दें कि SECL के भवन में 1992 से बैंक संचालित हो रहा है, जिसके चलते अब यहां खतरा मंडराने लगा है।

Read More: Delhi IGI Airport Video: एयरपोर्ट पर धड़ाम से गिरा यात्री, हिल-डुल नहीं रहे थे हाथ-पांव, CISF के जवानों ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो 

SBI Bartunga Branch: बता दें कि कोयला खदान में हो रहे विस्फोट के कारण अब बरतुंगा शाखा को हटाने का निर्णय लिया गया है। इतना ही नहीं प्रशासन ने 31 दिसंबर के पहले बरतुंगा शाखा को हटाने की चेतावनी दी है। बता दें कि इससे पहले भी बरतुंगा कॉलोनी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को स्थानांतरित कर बड़ा बाजार में स्थापित करने की मांग छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के डीआरयूसीसी सदस्यों द्वारा की गई थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो