जांजगीर-चांपाः Major reshuffle in the police department छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा पुलिस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ कई थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। इसके अलावा 2 SI और 1 ASI को भी इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में एसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।
Read More : रात को किशमिश मिलाकर पिए दूध, ऐसे मिलेंगे फायदे जिन्हें भुला नहीं पाओगे आप
Major reshuffle in the police department जारी आदेश के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को अकलतरा भेजा गया है। वहीं अब लखेश केंवट को सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा TI रीना कुजूर को महिला सेल का प्रभार मिला है। गजालाल चंद्राकर नैला उपथाना के प्रभारी बनाए गए हैं।
Follow us on your favorite platform: