छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, दो जिलों के कलेक्टर समेत 15 IAS, दो राज्य सेवा और 4 IFS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें सूची |

छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, दो जिलों के कलेक्टर समेत 15 IAS, दो राज्य सेवा और 4 IFS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें सूची

Transfer of 14 IAS officers in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है, यहां पर एक साथ 14 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसकी सूची जारी कर दी गई है।

Edited By :   Modified Date:  December 18, 2022 / 10:31 PM IST, Published Date : December 18, 2022/9:56 pm IST

Transfer of 15 IAS officers in Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है, यहां पर एक साथ 15 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसकी सूची जारी कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अजीत वसंत को कलेक्टर, नारायणपुर बनाया गया है। वहीं ऋतुराज रघुवंशी को कलेक्टर, धमतरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Transfer of 15 IAS officers in Chhattisgarh : इनके अलावा पूरी सूची इस प्रकार है—

टोपेश्वर वर्मा- सचिव, तकनीकी शिक्षा व रोजगार विभाग
जेपी पाठक- संचालक, नान
नरेंद्र कुमार दुग्गा- रजिस्टार ,कोऑपरेटिव सोसायटी
पदुम सिंह एल्मा- प्रबंध संचालक, मंडी बोर्ड
रितेश अग्रवाल- संयुक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, IT विभाग
अभिजीत सिंह- संयुक्त सचिव, गृह विभाग
दिव्या उमेश मिश्रा- संयुक्त सचिव, उद्योग विभाग
रणवीर शर्मा- CEO, राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी
राहुल वेंकट- उप सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग
चंद्रकांत वर्मा- प्रबंध संचालक, CGMSC
भगवान सिंह उईके- अपर कलेक्टर, अंतागढ़
तुलिका प्रजापति- प्रबंध संचालक, दुग्ध महासंघ

सुश्री रेना जमील, सीईओ, जिला पंचायत , बलरामपुर

 4 IFS अधिकारियों का तबादला

आलोक कटियार- मिशन संचालक, जल जीवन मिशन
CEO, क्रेडा का भी अतिरिक्त प्रभार
प्रेम कुमार- CEO, PMGSY
अरुण प्रसाद- प्रबंध संचालक, छग खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
शालिनी रैना- सचिव, वन विभाग

 

read more: धर्मांतरण पर बढ़ा विवाद! कलेक्टर परिसर में घुसे विशेष समुदाय के 200 लोग, सामाजिक बैठक पर पाबंदी

read more:  स्कूल संचालक की बेदर्दी से हत्या, छोटे भाई की हालत बेहद नाजुक, जानें मामाला