Reported By: Mohandas Manikpuri
,Three people died in road accident: झलमला घोटिया मुख्य मार्ग में ग्राम घोटिया के पास मोटरसाकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे मोटरसाकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। डोंडी थाना क्षेत्र का मामला है। घटना के तत्काल बाद बुरी तरह घायल तीनों को बालोद स्थित जिला अस्पताल में लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
Three people died in road accident: मृतक अर्जुन सिंह और देवेंद्र कुमार बंधियापारा डोंडी के निवासी पिता पुत्र है और कीर्तन कुमार ग्राम आड़ेझर का निवासी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्ट मार्टम के बाद सभी शव को उनके परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि तीनों बाइक में सवार होकर बंधियापारा डोंडी से ग्राम घोटिया से आगे गांव आमाबाहरा गए थे जहां वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।
Follow us on your favorite platform: