Mahtari Vandan Scheme Latest Update: CM Sai Release Amount on 2 September Teeja Festival

Mahtari Vandan Scheme Update : दाई-दीदी मन ला तीजा के उपहार, इस दिन जारी होगी महतारी वंदन योजना की राशि, सीएम साय खुद ट्रांसफर करेंगे पैसे

दाई-दीदी मन ला तीजा के उपहार, इस दिन जारी होगी महतारी वंदन योजना की राशि, Mahtari Vandan Scheme Latest Update: CM Sai Release Amount on 2 September Teeja Festival

Edited By :   Modified Date:  August 31, 2024 / 07:26 AM IST, Published Date : August 31, 2024/7:26 am IST

रायपुरः Mahtari Vandan Scheme Latest Update मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व के उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री साय इस योजना के तहत माता-बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि जारी करेंगे।

Read More : PM Modi Today Program: जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, जारी करेंगे डाक टिकट और सिक्का 

बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1000 रुपए देने की घोषणा की थी। वहीं सरकार बनने के बाद विष्णु देव साय सरकार ने करीब 70 लाख महिलाओं को 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की थी। और अब इस योजना की 7वीं किस्त जारी होने वाली है। यह योजना राज्य की महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। महिलाओं का कहना है कि इस योजना का लाभ प्राप्त कर वह अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से करने के लिए सक्षम हो रही है।

Read More : Aaj Ka Rashifal: आज बेहद शानदार बीतेगा इन राशिवालों का दिन, प्रेमिका से होगी मुलाकात, धन में बढ़ोतरी की भी संभावना 

एप हो चुका है लॉन्च

महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को और सुदृढ़ बनाने के लिए महतारी वंदन मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया जा चुका है। इस एप के माध्यम से हितग्राहियों को प्रतिमाह हुए भुगतान और यह राशि किस खाते में प्राप्त हुई है इसकी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। महतारी वंदन योजना के किसी हितग्राही की असामायिक मृत्यु हो जाती है तो इसकी सूचना भी मोबाइल एप के माध्यम से दी जा सकती है। इस एप के जरिए शिकायतें भेजी जा सकती है तथा निराकरण की स्थिति भी देखी जा सकती है। यदि किसी हितग्राही को उसे प्राप्त हो रहे लाभ त्याग करना हो तो भी मोबाइल एप के माध्यम से लाभ त्याग कर सकेगी। इसके अलावा शासन द्वारा योजनांतर्गत समय-समय जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की सूचना भी इसी मोबाइल एप के माध्यम से हितग्राहियों को प्राप्त हो सकेंगी। महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की सुविधा के लिए बनाया गया यह मोबाइल एप एन्ड्रायड बेस है तथा इसे प्लेस्टोर से https://play.google.com/store/apps/details/id%20com-mahtarivandanyojan डाउनलोड किया जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp