Young man died after falling from Shishupal mountain waterfall
सरायपाली। सरायपाली में सेल्फी लेने के चक्कर में एक होनहार 22 वर्षिय युवक ने अपनी जान गवां दी, बलौदा थाना क्षेत्र के शिशुपाल पर्वत में पिकनिक मनाने गए कंचनपुर निवासी इंद्रसेन पटेल पहाड़ के उपर झरने के किनारे सेल्फी लेने गया, जहां उसका पैर पानी में फिसल गया और 1 हजार मीटर चट्टानों से टकराते हुए निचे गिरा जहां युवक कि दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें, शिशुपाल पर्वत सरायपाली से 30 किमी की दूरी पर स्थित है, जहाँ बारिश के दिनों में पानी घोड़ाधार जलप्रपात के रूप में करीब 1100 फीट नीचे गिरता है। बारिश के दिनों में यहाँ पर्यटकों की भीड़ होती है। शनिवार और रविवार को यहां पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।
इस झरने में फिसलने के कारण अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है, किन्तु पर्यटक अब तक इससे कोई सबब नहीं ले रहें है, वहां आने जाने वालों को ग्रामीणों द्वारा बकायदा समझाइश दी जाती है कि कोई झरने के करीब न जाएं किन्तु कुछ पर्यटकों द्वारा इसको नजर अंदाज किया जाता है जो अप्रिय घटना का कारण बनता है। लिहाजा मृतक के शव को बलौदा पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए सरायपाली भेज दिया है। शिशुपाल पवर्त अंचल का सबसे ऊंचा पहाड़ है जहां बहुत बड़ा झरना है, जो लोगों का आकर्षित करता है। अंचल सहित यहां अन्य राज्यों से भी पर्यटक यहां पिकनिक मनाने आते है।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
10 hours ago