Wife sitting on dharna for not registering FIR in husband's suicide case

Mahasamund news: सुसाइड के 3 महीने बाद भी दर्ज नहीं हुआ FIR, न्याय का आस में विधवा महिला ने उठाया ऐसा कदम

सुसाइड के 3 महीने बाद भी दर्ज नहीं हुआ FIR, न्याय का आस में विधवा महिला ने उठाया ऐसा कदम FIR not registered even after 3 months of suicide

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2023 / 01:41 PM IST
,
Published Date: May 11, 2023 1:40 pm IST

Wife sitting on dharna for not registering FIR in husband’s suicide case: महासमुंद। पति के आत्महत्या करने के पश्चात दोषियों पर FIR दर्ज कराने के लिए महासमुंद नगर के वार्ड क्रमांक 14 की एक महिला ने अपने दो छोटे- छोटे बच्चे व अपनी बूढ़ी मां को लेकर कलेक्टोरेट के मेन गेट पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गयी । महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस उसके पति के मौत के जिम्मेदार दोषियों पर FIR दर्ज नहीं कर रही है।

read more: नंदिनी माइंस को दिया जा रहा नया स्वरूप, खास पहल से खुलेंगे रोजगार के रास्ते, जानिए पूरा प्लान 

दरअसल नगर के वार्ड क्रमांक 14 की रहने वाली श्रीमती हीरामोती चौहान के पति ने 19 जनवरी 2023 को साहूकारो के द्वारा कर्ज वसूली व मारपीट से तंग आकर एक सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में साहूकारो द्वारा प्रताड़ित करने का उल्लेख किया गया है, उसके बावजूद कोतवाली पुलिस ने आज तक किसी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की, जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने एसपी से भी की थी ,पर कोई कार्रवाई नहीं होते देख पीड़ित महिला कलेक्टोरेट गेट पर धरने पर बैठ गयी ।

read more: फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं का उठता गुबार देख मची अफरातफरी 

पीड़ित महिला जहां दोषियों पर FIR दर्ज करने की मांग कर रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट जांच के लिए गया हुआ है। जैसे ही रिपोर्ट उसकी आयेगी कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि महिला कलेक्टोरेट के गेट से हटने को तैयार नहीं थी। जैसे तैसे एएसपी ने पीड़ित महिला की बात सुनकर उन्हे की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया एवं एक हफ्ते में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर कही महिला ने धरना खत्म किया। अब देखना होगा कि इस पीड़ित महिला को इंसाफ कब तक मिल पाता है। IBC24 से धनंजय त्रिपाठी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

 
Flowers