CG Crime: रात 2 बजे हाथ में फरसा-डंडा लेकर बीच सड़क क्या कर रहे ये युवक? CCTV में हुए कैद |

CG Crime: रात 2 बजे हाथ में फरसा-डंडा लेकर बीच सड़क क्या कर रहे ये युवक? CCTV में हुए कैद

Criminals Caught in CCTV: इस मामले में पुलिस ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि वायरल वीडियो की जांच करने के बाद पांच टीम गठित कर इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था।

Edited By :  
Modified Date: March 29, 2024 / 07:32 PM IST
,
Published Date: March 29, 2024 7:23 pm IST

Criminals Caught in CCTV: महासमुंद। महासमुंद में एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो महासमुंद नगर के गुडरुपारा इलाके का था। वीडियो में रात्रि 1 बजकर 53 मिनट के आसपास 6 युवक हाथ में डंडा, फरसा जैसे हथियार लिए हुए घूम रहे थे, जो वहाँ लगे सीसीटीवी मे कैद हो गया था। जिसे पुलिस ने संज्ञान में लिया और इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

read more: Video: नन्हे छात्रों ने शिक्षक पर की चप्पलों की बौछार, उल्टे पांव भागे नशेड़ी गुरूजी, अ​ब हुए सस्पेंड 

वहीं इस मामले में अभी 01 आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इन आरोपियों से पुलिस ने चाकू, तलवार, आदि जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि वायरल वीडियो की जांच करने के बाद पांच टीम गठित कर इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर प्रशांत चन्द्राकर उम्र 21 वर्ष निवासी, बी टी आई रोड, सिद्धू सेन्द्रे उम्र 22 वर्ष निवासी स्वीपर कालोनी, टिकेश्वर चन्द्राकर उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड 8, कैलाश बाघ उम्र 28 वर्ष निवासी स्वीपर कालोनी, सुनील सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी स्वीपर कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है।

read more: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर खुशी से रो पड़े इस परिवार के लोग! 14 साल बाद दिवंगत पति की फोटो पत्नी ने चढ़ाई फूलमाला 

पुलिस ने बताया कि एक आरोपी सुशील फरार है। इनमे से सिद्धु, कैलाश, सुनील सोनी पर पहले से ही मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है। ये सभी आदतन अपराधी एवं नशे के आदि हैं। ये लोग 28 मार्च को हथियार लेकर आखिर क्या करने वाले थे इसकी जांच की जा रही है।