Saraipali News: तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी से बेहाल हुए लोग, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, डॉक्टरों ने दी ये सलाह |

Saraipali News: तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी से बेहाल हुए लोग, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

Saraipali News: तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी से बेहाल हुए लोग, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

Edited By :   |  

Reported By: Bhushan Sahu

Modified Date: May 31, 2024 / 02:22 PM IST
,
Published Date: May 31, 2024 2:20 pm IST

सरायपाली। Saraipali News: सरायपाली बसना अंचल में एक बार फिर भीषण गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सुबह से लेकर रात तक गर्म हवाएं चल रही है। नौतपा के तेज धूप से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उमस और पसीने से लोग बेहाल हो रहे है। सरायपाली और बसना में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है तो वहीं स्थानीय डॉक्टरों और अधिकारियों ने दोपहर के तेज धूप में बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे है।

Read More: Roadways Vacancy 2024: बिना परीक्षा दिए रोडवेज डिपो में नौकरी पाने का अवसर, 10 पास भी कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें लास्ट डेट 

बता दें कि सरायपाली बसना में स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग घर से भी नहीं निकल रहे हैं। इंसान के साथ-साथ जानवर भी परेशान है। लोग सुबह के वक्त में ही अपना काम निपटा कर घर में दुबक जा रहे हैं। वहीं जिले के बाजारों में सुबह 10 बजे के बाद लोग जाने से गुरेज कर रहे हैं, जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा परा रहता है। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और न ही बाजारों में नजर आ रहे हैं। सड़क पर सिर्फ इक्का-दुक्का आदमी ही नजर आता है।

Read More: Harda News: मनमानी फीस वसूली करने वाले 9 स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने लगाया 2-2 लाख रुपये का जुर्माना

Saraipali News: वहीं लगातार तापमान में बढ़ोतरी के कारण इसका सीधा प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ता नजर आ रहा है तो वहीं स्थानीय डॉक्टरों का कहना हैं कि ऐसे में गुल चल रही बिजली लोगों की मुसीबत में चार चांद लगा रही है। दिन हो या रात बिजली के ट्रिप होने का सिलसिला इस कदर जाती है कि घरों के पंखे घूमते ही कुछ देर में रुक जाते हैं। न हवा मिल रही न ही पूरी बिजली। ऐसे में इनवर्टर भी जवाब देने लगे हैं, लोग रात-रात भर छतों में गलियों में घूमते दिखाई दे रहे हैं।

 

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers