Reported By: Bhushan Sahu
,Saraipali News
सरायपाली। Saraipali News: सरायपाली बसना अंचल में एक बार फिर भीषण गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सुबह से लेकर रात तक गर्म हवाएं चल रही है। नौतपा के तेज धूप से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उमस और पसीने से लोग बेहाल हो रहे है। सरायपाली और बसना में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है तो वहीं स्थानीय डॉक्टरों और अधिकारियों ने दोपहर के तेज धूप में बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे है।
बता दें कि सरायपाली बसना में स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग घर से भी नहीं निकल रहे हैं। इंसान के साथ-साथ जानवर भी परेशान है। लोग सुबह के वक्त में ही अपना काम निपटा कर घर में दुबक जा रहे हैं। वहीं जिले के बाजारों में सुबह 10 बजे के बाद लोग जाने से गुरेज कर रहे हैं, जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा परा रहता है। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और न ही बाजारों में नजर आ रहे हैं। सड़क पर सिर्फ इक्का-दुक्का आदमी ही नजर आता है।
Saraipali News: वहीं लगातार तापमान में बढ़ोतरी के कारण इसका सीधा प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ता नजर आ रहा है तो वहीं स्थानीय डॉक्टरों का कहना हैं कि ऐसे में गुल चल रही बिजली लोगों की मुसीबत में चार चांद लगा रही है। दिन हो या रात बिजली के ट्रिप होने का सिलसिला इस कदर जाती है कि घरों के पंखे घूमते ही कुछ देर में रुक जाते हैं। न हवा मिल रही न ही पूरी बिजली। ऐसे में इनवर्टर भी जवाब देने लगे हैं, लोग रात-रात भर छतों में गलियों में घूमते दिखाई दे रहे हैं।